आगरालीक्स…आगरा कोर्ट में हुई कंगना रनौत के मामले में सुनवाई. पुलिस ने वादी और गवाहों के बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश की रिपोर्ट. 27 फरवरी को होगी सुनवाई
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रानावत के खिलाफ आज कोर्ट में सुनवाई हुई. स्पेशल कोर्अ एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हुई सुनवाई में पुलिस द्वारा अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई. इस मामले में अब सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख नियत की गई है.
पिछली तारीख को कोर्ट ने थाना न्यू आगरा से वादी एवं गवाहों के बयानों के संदर्भ में जांच कर आख्या 8 फरवरी को पेशन करने के लिए नोटिस जारी किया था. इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजवीर सिंह ने वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं गवाह राजेंद्र गुप्ता धीरज एडवोकेट एवं अजय सागर निमेष एडवोकेट केक बयान दर्ज किए गए हैं.सोमवार को पुलिस द्वारा कोर्ट में आख्या पेश की गई.
बता दें कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रानौत के खिलाफ किसानों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर उनहें हत्यारा, बलात्कारी और अलगाववादी बताने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान करने एवं आजादी को महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली बताकर राष्ट्र के शहीदों क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के आरोप में 11 सितंबर 2024 को यह वाद कोर्ट में पेश किया था.