Saturday , 22 February 2025
Home स्पोर्ट्स India won the series from England 3-0…now Team India will go for the Champion Trophy
स्पोर्ट्स

India won the series from England 3-0…now Team India will go for the Champion Trophy

आगरालीक्स…भारत ने इंग्लैंड को तीसरा वनडे भी हराया. 3—0 से सीरीज जीती…अब चैम्पियन ट्रॉफी के लिए जाएगी टीम इंडिया…ट्रॉफी जीतने के कितने हैं चांस

भारत और इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हराकर सीरीज 3—0 से जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए. उपकप्तान शुभमन गिल ने 112 रन, श्रेयस अयर के 78 रन, विराट कोहली के 52 रन और केएल राहुल के 40 रन की बदौलत भारत ने इतना स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रन पर ही आलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गट एंटिकसर और टॉम बैन्टोन ने 38—38 रन की सर्वाधिक पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राना, हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल ने दो—दो विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने एक—एक विकेट लिया.

चैम्पियन ट्रॉफी खेलने जाएगी टीम इंडिया
इंग्लैंड को 3—0 से हराने के बाद अब भारतीय टीम चैम्पियन ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए यूएई जाएगी. पाकिस्तान इस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में ही खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को है, वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी. ग्रुप का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 2 मार्च को खेलेगा. इसके बाद 4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फाइनल 9 मार्च को होगा. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में पहुंचती है तो यह मैच यूएई में खेले जाएंगे.

Related Articles

स्पोर्ट्स

Agra News: Peters Superkings and Francis Avengers won their matches in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स ने जीते अपने मैच. सेंट...

स्पोर्ट्स

Agra News: Cricket tournament from 21st February at St. John’s College Ground, Agra…#agranwes

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट 21 फरवरी से....

स्पोर्ट्स

Agra News: Doctor Premier League from 15th February in Agra, trophy and dress launched…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टर फिर से चौके—छक्के लगाने को तैयार. डॉक्टर प्रीमियर लीग...

स्पोर्ट्स

Agra News: The Agra Car and Bike Rally on 22nd and 23rd February…#agranews

आगरालीक्स…जुनून और रफ्तार के लिए आगरा हुआ तैयार, द आगरा कार एंड...

error: Content is protected !!