Sunday , 23 February 2025
Home बिगलीक्स UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra
बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सुरक्षा में रहेंगे पुलिस कर्मी। ( UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra)


यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। ,यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होंगी। 06 जोनल और 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे, जनपद में बोर्ड परीक्षा 166 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 123805 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें हाईस्कूल के 61890(33976 बालक व 27914 बालिका)और इंटरमीडिएट के कुल 61915(36435 बालक व 25480 बालिका)छात्र-छात्राएं शामिल हैं। आगरा में 166 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कक्ष में प्रवेश द्वार पर ही फ़्रिस्किंग, तलाशी ली जाए तथा फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि को ज़मां कराने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिना आईडी के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा,सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हों या कक्ष निरीक्षक या अन्य परीक्षा में लगे कार्मिक,सभी के आईडी कार्ड जारी किए गए हैं, संबंधित क्षेत्र के पुलिस प्रशासन को भी सभी की सूची उपलब्ध कराई जा रही है कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करे कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।यदि बाहरी व्यक्ति या विद्यालय प्रबंधन से जुड़ा व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की परीक्षा केंद्र पर उनकी ड्यूटी से संबंधित विशेष बिंदुओं से अवगत करा इस आशय का प्रपत्र जारी करने को निर्देशित किया, जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में 500 मीटर व शहरी क्षेत्रों में 200 मी.के दायरे में सभी फोटोस्टेट मशीन की दुकानों को कड़ाई से बंद कराने का, वित्त विहीन परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी व सावधानी रखने, मैनेजमेंट से जुड़े या उनके संबंधित किसी भी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024′ में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है,बोर्ड परीक्षाओं में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर 02 महिला 02 पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु प्रत्येक केंद्र पर अलग से शिफ्टवार पुलिस ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जनपद में विगत वर्ष पेपर आउट की घटना का जनपद पर दाग है अतिरिक्त सावधानी रखें तथा सुनिश्चित करें मोबाइल फोन प्रश्नपत्र के पास न आए, उन्होंने कहा कि पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट में पेपर आउट की अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है उन पर भी कड़ी निगरानी रखें।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Fire broke out in the restaurant located at Sanjay Place, fire brigade reached the spot…#agranews

आगरालीक्स…संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची...

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

बिगलीक्स

Agra News: Tragic, three girl students of Agra died in an accident in Hathras…#agranews

आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा की तीन छात्राओं की एक्सीडेंट में मौत. भाई के साथ...

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

error: Content is protected !!