आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान. खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी पर लगा शिविर
आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति (रजि.) आगरा एवं आगरा नरेश श्याम भक्त पोशाक सेवा समिति आगरा के तत्वाधान में रविवार को लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी, आगरा पर किया गया। शिविर का उद्घाटन खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने अपना रक्त दान करके किया।
इस दौरान रक्तवीरों द्वारा 98 यूनिट रक्तदान किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से अमन गर्ग, कार्तिकेय बंसल ,मोहित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, गगन गर्ग, नीरज गर्ग, सौरभ बंसल, शशांक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अमन मंगल, अमित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विशाल बिंदल, आशु गर्ग, नीरज गोयल एवं परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।