आगरालीक्स…आगरा में लग रहा स्वास्थ्य जांच शिविर. मधुमेह जागरुकता शिविर में होगी विभिन्न चिकित्सकीय जांच.. किया जाएगा जागरुक
भारत को देखना है तो भारत के गांव को देखाे, यदि भारत की सेहत को देखना है तो ग्रामीणाें की नब्ज को टटोलो। चलो गांव की ओर जन जागृति अभियान के अंतर्गत लॉयंस क्लब विशाल एक बार फिर आगरा के ग्रामीण अंचल में विशाल स्वास्थ्य मेला लगाने जा रहा है। आयोजन का पोस्टर विमोचन समारोह पदम दीप टॉवर, संजय प्लेस पर शुक्रवार को आयोजित किया गया। अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लॉयंस क्लब विशाल विगत 22 वर्षाें से आगरा शहर के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में चलो गांव की ओर जन जागृति अभियान चला रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीणाें को मधुमेह के प्रति जागरुक किया जाता है। इस वर्ष ये अभियान रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया यूपी चैप्टर (आरएसएसडीआइ) के सहयोग से बटेश्वर में आयोजित किया जाएगा। 09 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बटेश्वर के श्रीदिगम्बर जैन मंदिर में विशाल शिविर लगाकर चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क जांचे भी की जाएंगी।
वरिष्ठ सदस्य एवं संयोजक डॉ अरविंद जैन ने बताया कि मधुमेह विभिन्न बीमारियों की मुख्य जड़ है। इसके प्रति जरा सी असवाधानी गंभीर रोग दे सकती है। मधुमेह के कारण होने वाली परेशानियों के सावधान करते हुए शिविर में नेत्र, दंत, नस, हड्डी, आंख− कान और गला रोग के विशेषज्ञ परामर्श देंगे। साथ ही महंगी जांचे भी पूर्ण रूप से निःशुल्क की जाएंगी। जिसमें लीवर, नेत्र, फाइब्रो स्कैन, कैल्शियम, कॉर्डियोग्राम, मधुमेह, नसों की जांच निःशुल्क की जाएंगी। ग्रामीणाें को ग्लूकोमीटर से मधुमेह की जांच करना भी सिखाया जाएगा। साथ ही उचित आहार सेवन की जानकारी दी जाएगी। वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल ने बताया कि शिविर के रजिस्ट्रेशन आगरा शहर और बटेश्वर में आरंभ हो चुके हैं। अब तक 300 से अधिक लोग शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। कैंप संयोजक सीए राकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डॉ हिमांशु यादव, डॉ सुनील बंसल, डॉ प्रभात अग्रवाल, डॉ तपिश साहू, डॉ शुभम जैन, डॉ कौस्तुभ साने, डॉ वैभव गर्ग, डॉ अतुल जैन, डॉ विजय गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे।