आगरालीक्स …Agra News : मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण ना फैले, कैसे जांच करें, इसे लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई।
आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स सोसाइटी, लखनऊ द्वारा स्थापित स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी द्वारा वर्कशाप आयोजित की गई। इसमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, व हाथरस के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 केंद्रों के सभी आईसीटीसी व पीपीटीसीटी, एचआईवी टेस्टिंग लैब पर कार्यरत लैब तकनीशियन द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल एचआईवी पॉजिटिव मां के बच्चों की Early Infant Diagnosis Testing व गाइडलाइन के बारे अवगत कराया गया इसके अंतर्गत EID testing हेतु सेंपल कलेक्शन, सैंपल की SOCH पोर्टल (Strengthening Overall Care for HIV beneficiaries) पर एंट्री आदि के बारे में जानकारी दी।