लखनऊलीक्स,.. वीडियो न्यूज,.. आगरा से पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट नेहा से दोस्ती के बाद गोपनीय और संवेदनशील जानकारी भेजने वाला आर्डेनेंस कंपनी का कर्मचारी अरेस्ट।
यूपी एटीएस द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट और प्रेसवार्ता में यूपी एटीएस के एडीजी निलबजा चौधरी के अनुसार, एटीएस आगरा यूनिट ने आर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर, फिरोजाबाद में चार्जमैन के पद पर कार्यरत आगरा के सदर क्षेत्र के बुंदू कटरा के रहने वाले 45 साल के रविंद्र कुमार से प्रारंभिक पूछताछ की। आगे की पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया। यहां रविंद्र कुमार के फोन से संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेज मिलने पर अरेस्ट कर लिया। ये गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को भेजे गए थे।
जुलाई 2024 में फेसबुक से नेहा से दोस्ती, आर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी भेजी
एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि रविंद्र कुमार 2006 से आर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत है। 2009 में उसने चार्जमैन के पद पर आर्डनेंस फैक्ट्री हजरतपुर, फिरोजाबाद में ज्वाइन किया। जून जुलाई 2024 में फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान नेहा शर्मा जो कि पाकिस्तानी एजेंट और हैंडलर है उससे हुई। वह उससे अक्सर व्हाटसएप चैटिंग करता था आडियो कॉल और वीडियो कॉल करता था। प्यार मोहब्बत की बातें करता था और मालामाल होने के लालच में अपनी आर्डनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी भेजता था। एटीएस को उसके मोबाइल से एजेंट को भेजे गए गोपनीय दस्तावेज भी मिले हैं। उसके खिलाफा थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है।