आगरालीक्स…हाथरस का इंजीनियर प्रेमी और मथुरा की प्रेमिका. ओयो होटल में थे दोनों. वॉशरूम में गई प्रेमिका और प्रेमी ने फंदा लगाकर देदी जान…
यूपी के नोएडा में होटल के अंदर एक इंजीनियर युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. वह होटल के कमरे में अपनी प्रेमिका के साथ ठहरा हुआ था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली.. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम उमेश सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी हाथरस है. वह सुबह अपनी प्रेमिका के साथ सेक्टर 27 स्थित वेमेशन ओयो होटल में आया था. जानकारी के अनुसार यहां पर दोनों ने खाना खाया और कमरे में चले गए. कमरे में किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया. इसी बीच प्रेमिका बाथरूम में गई तो पीछे से युुवक ने फांसी का फंदा लागकर सुसाइड कर लिया.
कुत्ते को लेकर हुआ विवाद
मृतक की प्रेमिका का दावा जिस समय उमेश ने सुसाइड किया उस समय वह वॉशरूम में थी. इनके साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था. कुत्ते के इलाज को लेकर प्रेमिका और इंजीनियर में कहासुनी हो गई थी. प्रेमिका का कहना था कि कुत्ता उसने और उमेश ने मिलकर खरीदा था. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि कुत्ता उनका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.