आगरालीक्स…आगरा में गर्मी में बेजुबान पशुओं के लिए खुल रहे जल सेवा केंद्र….
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्वर्गीय श्री प्रवीन कुमार की पुण्य स्मृति में जल सेवा केंद्र की स्थापना सेक्टर 12, आवास विकास कॉलोनी,आगरा में की गई। यह केंद्र विशेष रूप से गर्मी के मौसम में बेजुबान पशुओं को जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया गया है। इस केंद्र का शुभारंभ सर्वेश कुमार (अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग,आगरा) एवं संस्था अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा,पवन कुमार मिश्रा के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वेश कुमार अध्यक्ष,जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग,आगरा ने कहा, "पशु-पक्षियों की सेवा एक ऐसा कार्य है, जो न केवल मानवीय करुणा को दर्शाता है,बल्कि समाज को संवेदनशीलता और जागरूकता की ओर ले जाता है।ऐसे सेवा कार्यों को हर व्यक्ति को प्रोत्साहित करना चाहिए।" नकुल सारस्वत ने अपने संबोधन में कहा,"बेजुबान प्राणियों की जल सेवा का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। समाज के जागरूक नागरिकों द्वारा ऐसे प्रयास निश्चित ही पर्यावरण संतुलन एवं जीवमात्र के संरक्षण में योगदान देंगे।" संस्था अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा ने कहा, "हमारी संस्था का उद्देश्य समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करना है। बेजुबान पशुओं की सेवा मानवता की सबसे बड़ी परीक्षा है। हम आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहेंगे।" इस अवसर पर विधायक शर्मा,पवन कुमार मिश्र,बृज कुमार वर्मा,आबिद,शाहिद अहमद,हाजी मुस्ताक अहमद,राहुल शर्मा,सद्दाम, कादिर अली,फैज अली, विपिन रावत,सचिन कश्यप,कुंवर पाल एवं संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।