आगरालीक्स… आगरा में कारोबारी ने बीटेक के दौरान रही फीमेल फ्रेंड के पति के मोबाइल पर उसके आपत्ति जनक फोटो भेज दिए। युवती और कारोबारी के के घर में भौचाल, कारोबारी की 23 अप्रैल की शादी है, युवती ने कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इससे युवती के साथ कारोबारी के परिवार में भी हंगामा मचा हुआ है।
ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मयंक सिंघल की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है, उसने छह साल पहले मेरठ के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था। उसके साथ ही एत्माउददौला क्षेत्र की युवती ने भी उसी कॉलेज से बीटेक किया। एक ही कॉलेज में पढने के चलते वे एक दूसरे को जानते थे और दोनों में दोस्ती थी।
अपने साथ खींच ली आपत्तिजनक फोटो
युवती का आरोप है कि छह साल पहले मंयक ने उसे अपने पास बुलाया, उसे धोखे में लेकर कोल्ड ड्रिंक में नशीना पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसके साथ अपनी आपत्तिजनक फोटो खींच ली। उसे बाद में फोटो की जानकारी दी और इसके बाद से मयंक युवती को आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैक मेल करने लगा। युवती से मिलने के साथ ही उससे संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन युवती ने इन्कार कर दिया। इससे बौखलाए मंयक ने साजिश रची।
युवती के पति के व्हाटस एप पर भेजे फोटो
युवती की एक साल पहले शादी हुई है। युवती का आरोप है कि मयंक ने युवती के पति का मोबाइल नंबर ले लिया, उसके व्हाटस एप पर युवती के आपत्तिजनक फोटो भेज दिए, इसमें मयंक और युवती साथ साथ हैं। इन फोटो को देखने के बाद युवती के पति ने शादी के रिश्ते को तोडने के लिए तलाक का नोटिस भेज दिया है।
पंचायत में शादी का प्रस्ताव ठुकराया, मुकदमा दर्ज
इस मामले में पंचायत हुई, इसमें मयंक से कहा गया कि वह युवती से शादी कर ले लेकिन उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। मयंक की भी शादी तय हो चुकी है, उसकी 23 अप्रैल की शादी है। इसके बाद युवती ने मयंक सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।