आगरालीक्स …आगरा पुलिस और कुख्यात मुच्छन के बीच मुठभेड, दोनों तरफ से फायरिंग, कुख्यात बदमाश अरेस्ट, उसका साथी फरार हो गया है। मुच्छन के पैर में गोली लगी है, उसे एसएन में भर्ती कराया गया है।
आगरा में मंगलवार को सुनारी गांव सिकंदरा में क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों के बीच फायरिंग हुई, पुलिस की गोली से कुख्यात लूटेरा मोहसीन उर्फ मुच्छन पुत्र भाईयो निवासी तिलक नगर थाना कोतवाली जनपद आगरा घायल हो गया, उसके पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मोहसीन के पैर में गोली लगी है, उसे अरेस्ट कर एसएन में भर्ती कराया गया। दूसरा बदमाश फरार हो गया है मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किए गए बदमाश के कब्जे से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल अपाचे, एक तमंचा 38 बोर, एक जिंदा कारतूस 38 बोर व 05 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।