आगरालीक्स… आगरा के 14 साल के शाहान अली मोहसिन सबसे कम उम्र के कार रेसर बन गए हैं, उन्होंने एमआरएफ फॉर्मूला 1600 कार रेसिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, यह प्रतियोगिता मद्रास मोटर्स स्पोटर्स क्लब, चेन्नई में आयोजित की गई।
आगरा निवासी कारोबारी के 14 साल के बेटे शाहान अली मोहसिन कर्टिंग रेसर हैं, रविवार को मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स के ट्रैक पर रेस करने उतरे। इस चैंपियनशिप में पूरे देश से एमआरएफ फार्मूला 1600 कैटेगरी में 11 कार चालकों ने प्रतिभाग किया। इनमें सबसे कम उम्र के शाहान अली मोहसिन रहे। कुल 37 किलोमीटर की रेस थी, इस रेस प्रतियोगिता में 25 साल तक के कार ड्राइवरों ने प्रतिभाग किया था।
ओवरटेक के दौरान गाडी उल्टी दिशा में चली गई
पहले क्वालिफाइंग चरण में शाहान नौंवे स्थान पर रहे। इसके बाद शाहान को दो रेस में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिला। रेस एक में ओवरटेक करने के दौरान उनकी कार उल्टी दिशा में चली गई। इस कारण इस रेस से उन्हें रिटायर होना पड़ा। रेस दो और रेस तीन में उनका स्थान आठवें नंबर पर रहा।