आगरालीक्स… आगरा के आंबेडकर विवि में सीबीआई टीम पहुंची, टीम ने बीए, बीकॉम और बीएड के रिकॉर्ड मांगे हैं, इससे अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं।
गुरुवार को सीबीआई देहरादून की टीम सुबह विवि पहुंची, सीबीआई ने बीए सत्र 2006, बीकॉम सत्र 2005, 2008 और बीएड सत्र 2007 के चार छात्रों का रिकॉर्ड मांगा है। चार्ट रूम और परीक्षा विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की। इन चारों द्वारा सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकेंड्री एजुकेशन, मध्य भारत (मध्य प्रदेश) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की भी मार्क्सशीट का इस्तेमाल किया गया है। जांच में सामने आया है कि मार्क्सशीट पर तत्कालीन कुलसचिव प्रभाष द्विवेदी के हस्ताक्षर और मुहर लगी है। यह विवि की मुहर से अलग है, मार्क्सशीट का फॉन्ट साइज और पेपर भी अलग है। इन मार्क्सशीट का वर्ष 2016 में सत्यापन किया गया है। इस पर चार्ट रूम प्रभारी के हस्ताक्षर हैं लेकिन यह भी फर्जी हैं। इससे पूर्व में भी फर्जी मार्क्सशीट के फर्जी सत्यापन के मामले आ चुके हैं।