आगरालीक्स ..आगरा के डीईआई दयालबाग शिक्षण संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया को छात्रों ने कठघरे में खडा कर हंगामा किया, आरोप है कि छात्राओं से गलत शब्द बोले गए, थाने में डीईआई एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ तहरीर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आगरा के डीईआई में प्रवेश लेने के लिए पहुंचे बीएड, बीटेक और बीएससी के छात्र छात्राओं ने हंगामा किया, छात्र छात्राओं का आरोप है कि उन्हें सुबह बुलाने के बाद शाम को कह दिया कि सीट खाली नहीं है। इसमें से कुछ छात्र ऐसे भी थे जिनके डीईआई की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक आए थे, उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रवेश परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रवेश ले लिया गया और उन्हें सुबह से शाम तक बिठाए रखने के बाद सीट भर जाने की जानकारी देकर लौटाने लगे। इससे छात्र भडक गए। उन्होंने डीईआई परिसर में नारेबाजी की और हंगामा किया, इसके बाद पुलिस को बुलाना पडा, डीईआई में करीब 100 छात्रों ने एक घंटे तक हंगामा किया।
थाने में दी तहरीर
पुलिस किसी तरह से छात्र छात्राओं को डीईआई से बाहर लेकर आई, छात्र छात्राओं ने थाना न्यू आगरा में दी तहरीर में लिखा है कि प्रवेश में गडबडी की गई है, जिन छात्रों के अच्छे अंक थे उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है। डीईआई प्रशासन से मांग की गई थी कि किसे प्रवेश दिया है और उनके कितने अंक हैं, यह सार्वजनिक किए जाएं। इस पर डीईआई के स्टाफ ने छात्राओं से गलत शब्दों का प्रयोग किया, जबरन परिसर से बाहर निकाल दिया। इस मामले में छात्र छात्राएं सोमवार को डीएम से भी मिलेंगे, उन्होंने डीईआई की प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। न्यू आगरा पुलिस का मीडिया से कहना है कि छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्रक्रिया की जांच कराने की मांग के लिए तहरीर दी है।

