आगरालीक्स आगरा में बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक इलाज नहीं मिलेगा, एनएमसी बिल के विरोध में हॉस्पिटल और क्लीनिक बंद रहेंगे, जाने क्या है एनएमसी बिल।
सरकार द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी गठित किया गया है, इस बिल के पास होने के बाद अस्पताल के संचालन से लेकर मरीजों के इलाज का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। अस्पताल खोलना भी आसान नहीं होगा, चिकित्सक अपना खुद का अस्पताल नहीं खोल सकेंगे, कारपोरेट अस्पताल ही खुल पाएंगे। ऐसे में देश भर में डॉक्टर बुधवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे की हडताल पर जा रहे हैं। आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ अशोक शिरोमणि का कहना है कि गंभीर मरीजों को ही इमरजेंसी में देखा जाएगा। ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेंगी, हडताल में जूनियर डॉक्टर भी शामिल होंगे।
इसलिए हो रहा है विरोध
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शांतनु सेन का कहना है कि विधेयक के अधिनियम 32 में 3.5 लाख में नॉन मेडिकल शख्स को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवा लिखने व इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है।
एनएमसी बिल लागू होने से मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा मंहगी हो जाएगी। इस बिल के तहत मैनेजमेंट 50 फीसद सीटों को उच्चतम दरों पर बेचने की अनुमति देगा।
फाइल फोटो