आगरालीक्स.. आगरा में आधार कार्ड न होने पर कुत्ता काटने की वैक्सीन लगाने से इन्कार करने से बालिका की मौत पर डॉक्टर और फार्मेसिस्ट सस्पेंड। डीएम द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई।
आगरा के बाह के खजुआपुरा निवासी रामवीर की नौ वर्षीय पुत्री अंजू को छह जुलाई को गांव में कुत्ते ने काट लिया था। सात जुलाई को रामवीर बेटी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने बाह स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा था। वहां बिना आधार कार्ड के इंजेक्शन नहीं लगाया गया। अंजू में रैबीज इन्फेक्शन फैल गया। 23 अगस्त को गंभीर हालत में पिता एसएन इमरजेंसी में लेकर गया, वहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया। मासूम ने इमरजेंसी के गेट पर दम तोड़ दिया। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम एनजी रवि कुमार को जांच के निर्देश दिए। डीएम ने एसडीएम से जांच कराई। जांच में फार्मासिस्ट रघुराज सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. देव कुमार की लापरवाही सामने आई। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने फार्मासिस्ट को निलंबित किया था। गुरुवार को शासन ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया।