आगरालीक्स …आगरा में घर के बाहर टहल रहे कारोबारी को तेज स्पीड कार ने रौंदा मौत, वीडियो देख उड जाएंगे होश।
आगरा में गुरुवार सुबह मारुति एस्टेट निवासी कारोबारी प्रेम लालवानी अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले, वे हाथ में रोड लेकर मारुति एस्टेट चौराहे से बिचपुरी रोड पर टहलते हुए जा रहे थे, इसी दौरान सामने से एक तेज स्पीड कार आई, कार को देखते ही कारोबारी प्रेम लालवानी सडक से किनारे की तरफ भागे लेकिन तेज स्पीड कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।
कार की टक्कर से उछलते हुए गिरे
तेज स्पीड कार की टक्कर से कारोबारी उछलते हुए कार से टकराने के बाद गिर गए, कार चालक स्पीड तेज कर भाग गए। गंभीर हालत में घायल कारोबारी को लेकर परिजन एसएन पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें म्रत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आस पास में लगे सीसीटीवी चेक किए। सडक की दूसरी तरफ लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। इसमें तेज स्पीड कार की टक्कर से कारोबारी उछलने के बार कार से टकराकर नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं।
दुबई से आए थे आगरा
प्रेम कुमार लालवानी दुबई में कपडे का कारोबार करते थे, पत्नी की मौत होने के बाद दो साल पहले आगरा आ गए, वे अवधपुरी में रह रहे थे। एक महीने पहले अवधपुरी का मकान बेचकर मारुति एस्टेट फेस वन में अमित शर्मा के मकान में किराए पर रहने लगे थे। उनके साथ उनका बेटा हिमांशु, पुत्रवुध नव्या और नातिनी टिया रह रहीं थीं।
100 से ज्यादा की स्पीड नहीं पकडा गया कार चालक
प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ और सीसीटीवी देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी, टक्कर मारने के बाद कार चालक नहीं रुका, उसका अभी तक पता नहीं चल सका है।