आगरालीक्स.. आगरा के कमला नगर में बिजली थाना खुल गया है, इसमें टोरंट और डीवीवीएनएल के बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज होंगे, तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
शहर और देहात में बिजली की आपूर्ति दे रहीं दोनों कंपनियों के मुकदमे पहले स्थानीय थानों में दर्ज होते थे। महीनों तक मुकदमे पेंडिंग में पड़े रहते थे। साथ ही पर्याप्त फोर्स न मिलने के कारण विद्युत चोरी रोकने के अभियान भी ठंडे बस्ते में चले जाते थे। अब सहूलियत होगी। सोमवार से कमला नगर विद्युत थाना शुरू हो गया है। थाने में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, नौ हेड कांस्टेबल, नौ कांस्टेबल और मुंशी सहित करीब 35 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। थाना पुलिस ने रोहता गांव के तीन मुकदमे भी दर्ज किए हैं।
एसपी विजिलेंस बबीता शाहू ने बताया कि टोरंट और दक्षिणांचल के सभी बिजली चोरी के मुकदमे यहां दर्ज होंगे। तीन दिन में जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। यदि उपभोक्ता समन शुल्क जमा कर देते हैं तो केस में एफआर लगा दी जाएगी। अन्यथा कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।