आगरालीक्स…आगरा में आज से बाइक और स्कूटी पीछे बैठने वाले ने हेलमेट नहीं लगाया है, कार में बगल की सीट पर बैठने वाले ने सीट बेल्ट नहीं लगाई तो चालान होगा, आज से इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
आगरा के एसपी यातायात प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि 11 नवंबर के बाद बाइक,स्कूटर और स्कूटी पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना होगा। हेलमेट न लगाने वालों का चालान किया जाएगा।
सीसीटीवी से चौराहें पर निगरानी
आगरा के यातायात के नियमों को तोडने वालों पर सख्ती की जा रही है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत आगरा के 256 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाए गए हाई डेफीनेशन सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। इन सीसीटीवी कैमरों से यातायात के नियम तोडने वालों पर नजर रखी जा रही है।
एमजी रोड के चौराहों पर चालान की व्यवस्था
एमजी रोड के सूरसदन हरीपर्वत, सेंट जोंस , कलक्ट्रेट और सांई की तकिया चौराहे पर लगे सीसीटीवी से चालान जारी करने की व्यवस्था शुरू की गई। इन चौराहों से होकर गुजरने वाले लोगों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है, इसमें हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने, मोबाइल का इस्तेमाल करने, रेड और यलो लाइन क्रॉस करने, तीन सवारी बैठाने वालों को चिन्हित कर चालान जारी किए जा रहे हैं, ये चालान वाहन चालक के घर पर भेजे जाएंगे।
दो दिन में 70 चालान
एसएपी यातायात प्रशांत कुमार का मीडिया से कहना है कि सोमवार को नई व्यवस्था शुरू की, पहले दिन 20 चालान जारी किए गए।
मंगलवार को दूसरे दिन 50 चालान जारी किए गए हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है निरस्त
हेलमेट ना लगाने पर पहली बार में 500 रुपये का चालान कटेगा, दूसरी बार में पकडे जाने पर एक हजार का चालान काटा जाएगा। वहीं, तीसरी बार में पकडे जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई करते हुए सीज किया जा सकता है।