आगरालीक्स… आगरा से दिल्ली हाईवे पर फास्टैग की लाइन में वाहन लगाने पर बिना फास्टैग के वाहनों से दोगुना जुर्माना वसूला गया, वापसी का टोल अलग से लिया, एक दिन में ही 93 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है।
नेशनल हाईवे पर 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य हो गया है, अब टोल प्लाजा पर कैश से टोल जमा करने के लिए एक ही लाइन हैं। टोल प्लाजा की अन्य लाइन फास्टैग के लिए है,मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा दिल्ली हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग ना होने के बाद भी वाहन फास्टैग की लाइन में लग गए, ऐसे वाहनों से दोगुना टैक्स वसूला गया। इस तरह 93 हजार रुपये फास्टैग वसूला गया है।
वापसी के लिए अलग से टैक्स
टोल प्लाजा पर 24 घंटे में वापसी के लिए एक बार में ही टोल टैक्स दे सकते हैं लेकिन अब यह सुविधा फास्टैग वाहनों के लिए ही है। बिना फास्टैग वाले वाहनों से एक ही तरफ का टोल टैक्स लिया जा रहा है, इससे बिना फास्टैग वाले वाहनों को दो बार टैक्स के लिए लाइन में लगना पड रहा है।