आगरालीक्स ..आगरा में बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने घर पर ही रह सकेंगे, होम आइसोलेशन की सुविधा के लिए डीएम प्रभु एन सिंह ने शासन द्वारा जारी किए गए आदेश का हवाला देते रीटवीट किया है कि अंडरटेकिंग देते हुए असिम्टोमेटिक पेशेंट होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
ये ले सकेंगे होम आइसोलेशन की सुविधा
इलाज करने वाले डॉक्टर द्वारा जिन मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उन्हें लक्षण विहीन माना जाए, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जाएगी
ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई अन्य बीमारी भी है, प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है वे होम आइसोलेशन में नहीं रह सकते हैं
होम आइसोलेशन के लिए घर पर अलग रहने की व्यवस्था होनी चाहिए, दो टॉयलेट हों ।
घर पर एक व्यक्ति ऐसा होना चाहिए, जो स्वास्थ्य विभाग से समन्वयक बनाए रखे, तबीयत बिगडने पर जानकारी दे सके।
मोबाइल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड होना चाहिए
पॉजिटिव आने के 10 दिन बाद समाप्त हो जाएगा होम आइसोलेशन
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 10 दिन बाद होम आइसोलेशन समाप्त हो जाएगा, यदि तीन दिन तक बुखार नहीं आता है तो भी होम आइसोलेशन समाप्त हो जाएगा। अगले सात दिन घर पर ही रहना होगा, होम आइसोलेशन समाप्त होने के बाद कोरोना की जांच कराने की जरूरत नहीं है।
आगरा में 15 नए कोरोना के केस, 1517 हुए केस
इन क्षेत्रों से आए कोरोना के केस 26 साल की कालिंदी विहार निवासी महिला मरीज, 25 साल के खेरिया मोड निवासी मरीज, 53 साल के राम मोहन नगर दयालबाग निवासी मरीज, 46 साल की गोपालपुरा निवासी महिला मरीज, 36 साल की आवास विकास जगदीशपुरा निवासी महिला मरीज की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव
मानस नगर निवासी 65 साल के मरीज, 66 साल की महिला और 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 55 साल के रुई की मंडी स
कोरोना पॉजिटिव 9 ठीक, 169 भर्ती
कोरोना पॉजिटिव नौ मरीजों की ठीक होने पर सोमवार को छुटटी कर दी गई, 1254 मरीज ठीक हो चुके हैं। 169 मरीज भर्ती हैं इनका इलाज चल रहा है।