आगरालीक्स.. आगरा में स्कूल की फीस जमा ना करने वाले छात्रों की आनलाइन क्लासेज बंद करने की कान्वेंट स्कूलों की एसोसिएशन अप्सा ने चेतावनी दी है, जिन छात्रों की फीस जमा नहीं हुई है, उनकी आनलाइन क्लासेज 31 जुलाई से बंद कर दी जाएगी। इसके लिए अप्सा ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा है।