आगरालीक्स.. आगरा में ज्वैलर्स को फोन कर 300 करोड की रंगदारी मांगी, एक अरेस्ट , रंगदारी मांगने वाला 12 वीं का छात्र है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम साढ़े सात बजे आगरा के कमला नगर निवासी पीसी चेंस के मालिक मनोज गुप्ता के मोबाइल पर अननोन नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने 300 करोड़ की रंगदारी मांगी । न देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी भी । ज्वैलर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
सर्विलांस टीम ने पकडा 12 वीं का छात्र
सीओ कोतवाली चवन सिंह चावड़ा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम से मदद मांगी। छानबीन में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वह महीनों से बंद पड़ा था। सिम कार्ड एत्माद्दौला के नगला देवजीत निवासी राहुल के नाम है। बुधवार को पुलिस राहुल तक पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसने किसी को फोन नहीं किया। पुलिस को जांच में पता चला कि सिम राहुल के नहीं किसी और के मोबाइल में डालकर कॉल की गई थी। छानबीन में सामने आया कि रंगदारी मांगने की कॉल नगला देवजीत में ही रहने वाले भरत चौधरी के मोबाइल से हुई थी। पुलिस ने 18 वर्षीय भरत चौधरी काे गिरफ्तार कर लिया। वह इंटरमीडिएट का छात्र है। भरत के पिता मनोज गुप्ता के यहां 12 वर्ष से काम कर रहे हैं। भरत चौधरी 12 वीं का छात्र है। गुरुवार को आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया।