आगरालीक्स.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर के लिए चांदी की नौ ईंटें रखकर शिलान्यास किया, कहा कि जय सियाराम पूरे विश्व में गूंज रहा है. कूर्म शिला का पूजन किया गया, इस पर ही रामलला विराजमान होंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जय सिया राम के नारे लगाए, कहा कि जय सियाराम पूरे विश्व में गूंज रहा है।

आगरा और अलीगढ में जगह जगह आयोजन, राम मंदिर में उतारी आरती, मिठाई बांटी
आगरा और अलीगढ मंडल में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगरा के बिजलीघर स्थित राम मंदिर में आरती उतारी गई। यमुना पार में राम भक्तों ने यमुना जी में दूध की धार छोडी, जगह जगह पर मिठाई वितरित की गई।