आगरालीक्स.. आगरा रीजन में यमुना एक्प्रेस वे पर दौडती बस में महिला यात्री के साथ रेप, आरोपी यात्री अरेस्ट।
लखनऊ से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली जा रही स्लीपर प्राइवेट बस में सवार बेगमपुर रोहिणी दिल्ली की युवती ने शनिवार सुबह 112 नंबर पर सूचना दी कि उसके साथ बस में रेप किया गया है, मथुरा के एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर बस का पीछा करते हुए माइल स्टोन 65 पर रोक लिया, बस में बस में 40 यात्री थे, उन्हें बस से उतारने के बाद दूसरी बस में बिठाकर दिल्ली रवाना कर दिया। पुलिस ने आरोपी यात्री रवि पुत्र राजकुमार निवासी उर्रा बाजार थाना मोतीपुर बहराइच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सीट पर अकेली देख दबोचा, किया रेप
महिला यात्री का आरोप है किर रात को लखनऊ से बस रवाना हुई, शनिवार सुबह सुबह यमुना एक्स्प्रेस वे के मांट टोल से पहले बस में सवार यात्री रवि उसकी सीट पर आ गया और उसे दबोच लिया, उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला द्वारा मांट थाने में तहरीर में आरोप लगाया है कि यात्री रवि ने उसके कपड़े उतारकर दौड़ती बस में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। अलीगढ़ के गांव असपुर थाना बन्ना निवासी राजेश, कासगंज के गांव हरपालपुर निवासी शिवराम और बस चालक हर्ष विहार दिल्ली निवासी इंद्रपाल की मदद से वह थाने पहुंची। एसपी देहात श्रीशचंद्र का मीडिया से कहना है कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।