आगरालीक्स.. श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले में मथुरा की एडीजी छाया शर्मा की अदालत ने 30 सितंबर को सुनवाई की तिथि दी है, इसी दिन अयोध्या में 28 साल पहले ध्वस्त किए गए राम जन्म भूमि विवादित ढांचे के मामले में भी सुनवाई होगी।
मथुरा के सेशन कोर्ट में दायर एक मुकदमे में श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर की 13 37 एकड जमीन का मालिकाना हक मांगा गया है, इसके साथ ही मंदिर स्थल से शाही ईदगाह मंदिर हटाने की अपील की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन के साथ भगवान श्री कृष्ण विरामजान की सखा रंजना अग्निहोत्री ने यह सिविल सूट दायर किया है। रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि अयोध्या का केस हम लोगों ने ही लडा था, जिसे जनता को सौंप दिया गया है, अब श्री कृष्ण की जन्मभूमि और इटेलियन ट्रेवलर ने अपने एकाउंट में मेंशन किया है, उसके नक्शे के हिसाब से मुंकदमा डाला गया था, जो एडमिट हो गया है।