आगरालीक्स.. आगरा में सोना दमकने लगा है, नए डिजाइन की ज्वैलरी, सेंसेक्स में मामूली गिरावट.
आगरा के बाजारों में त्योहारी सीजन की खरीदारी की तैयारियां तेज हो गई हैं। सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी में निवेश और खरीदारी को लेकर चमक बिखरनी शुरू हो गई है। कोरोबारी डिस्काउंट दे रहे हैं। साथ ही सीजन के लिए अन्य योजना भी तैयार कर रहे हैं।
आगरा ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव रोहिन हेमदेव के मुताबिक बुधवार को सोना-99.5 के भाव 51,990 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना-99.99 की कीमत 52,250 रुपये प्रति दस ग्राम की रही। ज्वैलरी के आइटमों के रेट 22 कैरेट 4810 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट 4030 रुपये प्रति ग्राम, 14 कैरेट 3140 रुपये प्रति ग्राम के कीमत पर उपलब्ध हैं।
वायदा बाजार में सोना बुधवार सुबह 50,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो 50,008 रुपये प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो कुछ ही देर में सुधर कर 50,185 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वायदा बाजार की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ था। इसी प्रकार चांदी 59,850 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली, जो सुबह 59440 रुपये प्रति किलो पर पहुंचने के बाद सुधर कर 60,216 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए थे। लॉकडाउन में सोने-चांदी की कीमतों के ऊपर जाने के बाद अनलॉक के बाद से सर्राफा बाजार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।
सेंसेक्स में मामूली गिरावट
बुधवार को सुबह सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला।