आगरालीक्स.. आगरा में प्रदूषण का स्तर यानी एक्यूआई 272 पहुंच गया है, इसमें अति सूक्ष्म कण 326 तक हैं, ये सांस लेने पर फेफड़ों तक पहुंच रहे हैं, इससे फेफड़ों में सूजन हो सकती है, सांस रोगियों को प्रदूषण का स्तर बढने से समस्या हो सकती है।
आगरा में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 272 रिकॉर्ड किया गया, इस तरह आगरा देश के प्रदूषित शहरों में 6 वें स्थान पर रहा। इसमें भी अति सूक्ष्म कण का स्तर घातक हो चुका है, अति सूक्ष्म कण 326 तक रिकॉर्ड किया गया। शहर में सडकों की खुदाई और निर्माण कार्य के चलते अति सूक्ष्म कणों का स्तर लगातार बढ रहा है। हवा में कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से 18 गुना से अधिक रही। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से पांच गुना से अधिक रही।
ये हैं एक्यूआई के मानक
0-50 तक अच्छी
51-100 तक संतोषजनक
101-200 तक मध्यम
201-300 तक खराब
8 अक्टूबर को देश के शहरों में एक्यूआई
1 मुरादाबाद 296
2 मेरठ 286
3 बागपत 284
4 भिवाड़ी 279
5 चरखी दादरी और यमुनानगर 275
6 आगरा 272