आगरालीक्स.. आगरा में रात से पीएनजी की आपूर्ति ठप है, सुबह कई घरों में चाय तक नहीं बन सकी, पीएनजी की मुख्य पाइप लाइन कट गई है, आठ कालोनियों में पीएनजी की आपूर्ति ठप हो गई थी।
आगरा में सोमवार शाम छह बजे ट्रांसपोर्ट नगर में पीएनजी पाइप लाइन कट गई, पीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी ग्रीन गैस का आरोप है कि टोरंट पावर के कर्मचारी खोदाई कर रहे थे, इससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
आठ कालोनियों में पीएनजी की आपूर्ति ठप
पीएनजी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सोमवार शाम को दयालबाग, कमला नगर, बाग पफरजाना, खंदारी, महर्षिपुरम, विजय नगर सहित आठ कालोनियों की पीएनजी की आपूर्ति ठप हो गई। ग्रीन गैस के हेल्प लाइन नंबर पर काल किया तो जानकारी दी गई है कि पाइप लाइन कट गई है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2020/10/chaubeji-2.jpg)
मंगलवार सुबह चाय के लिए रहे परेशान
कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह पीएनजी की आपूर्ति चालू नहीं हो सकी, इससे खंदारी, हरीपर्वत क्षेत्र सहित कई कालोनी में लोग चाय की चुस्की के लिए परेशान रहे।
आमने- सामने
मीडिया से ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया कोआर्डिनेटर विजय भारद्वाज का कहना है कि टोरंट की खुदाई से आठ कालोनियों की पीएनजी आपूर्ति ठप हो गई है, इससे पहले आवास विकास में भी खोदाई से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, टोरंट पावर से कहा गया है कि हमारी उपस्थिति में ही खोदाई करें लेकिन वे सुनते नहीं हैं।