आगरालीक्स.. सिटीजन जर्नलिस्ट पुष्पांजलि पुरम फेस 1 में होटल के चारों तरफ के नाली नाले बंद कर दिए हैं, इससे जलभराव हो रहा है. कॉलोनी के लोग परेशान हैं। होटल प्रबंधन ने अपने चारो तरफ के नाले और नाली को मिट्टी डाल के बंद कर दिए है
जिससे कॉलोनी के पानी का निकास बंद है और डेंगू फैलने का खतरा है । हमने ए डी ए में भी फोन कर के शिकायत की, मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
पुष्पांजलि पुरम फेस 1 समिति
सिटीजन जर्नलिस्ट के लिए आपके क्षेत्र में कोई समस्या है, आपने कोई नया काम शुरू किया है, कोई कार्यक्रम आयोजित किया है तो अपनी खबर और फोटो वाटस एप कर सकते हैं। 9457815034, 9927355287