आगरालीक्स.. आगरा में पुलिस ने आईपीएल में सटटा लगाने वाले छह बुकी अरेस्ट किए। इनके पास से कैश और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
सोमवार को एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि सदर पुलिस ने रात 11 बजे सोलंकी मार्केट चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर आईपीएल में सटटा लगाने वाले प्रहलाद राठौर, निवासी न्यू सीता नगर, सोनू जादौन निवासी मधुवन कालोनी उखर्रा, सुभाष सिंह निवासी सैनिक नगर राजपुर चुंगी, सुनील कुमार निासी मधुवन कालोनी, सलीम निवासी प्रथ्वी नगर फाटक, मोहित जैन निवासी राम विहार कालोनी थाना सदर को अरेस्ट किया है।
