आगरालीक्स.. आगरा में हाईटेक तरीके से नकल करते हुए पकडे गए एफएच मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के 10 छात्रों को जमानत, एक छात्र के अंडरवियर से मिला मोबाइल।
आगरा के अंबेडकर विवि से संबदृध एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला के एमबीबीएस फाइनल प्रोप के छात्रों की 20 अक्टूबर को नेत्र रोग की परीक्षा विवि के खंदारी परिसर में चल रही थी। यहां कुछ छात्र बार बार अपने ताबीज और उसके बाद कान पर हाथ लगा रहे थे, इससे परीक्षकों को शक हुआ। उन्होंने छात्र की चेकिंग की, छात्र के कान में छोटा डिवाइस मिला। इसके बाद ताबीज चेक किया गया, ताबीज में सिम मिली, सभी 10 छात्रों को विवि प्रशासन ने पुलिस को सौंप दिया। इसमें से एक छात्र के अंडर वियर में मोबाइल मिला था।
दो छात्र दूसरे दिन भी नकल में पकडे
बुधवार को विवि के खंदारी परिसर में एफएच मेडिकल कालेज के छात्रों की परीक्षा थी, इसमें एक छात्र पर्ची लेकर पहुंच गया, उसे टीम ने पकड लिया। वहीं, दूसरा छात्र बीएएमएस की परीक्षा आईईटी में दे रहा था, उसके पास से 10 पर्चिंया पकडी गईं हैं।
थाना न्यू आगरा में मुकदमा
अंबेडकर विवि के चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी, उनकी तहरीर पर थाना न्यू आगरा में नदीम अली, राहुल यादव, मोहित सैनी, नावेद हसन, दीपक सिंह, कुनाल शर्मा, राहुल बाबू, मोहित यादव, अमित यादव व हनी जसवानी के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट की धारा 66डी और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।