आगरालीक्स.. आगरा वालों ने कांजी बडा वाला, बुक स्टाल और शिकंजी वाले बाबा की मदद को हाथ बढाया, 45 हजार रुपये की मदद की गई।
दिल्ली में बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा की धनुष्ठा खुल्लर ने प्रोफेसर कालोनी कमला नगर के कांजी वाले बाबा का वीडियो वायरल किया, कोरोना संक्रमण के बाद बाबा के कांजी बडा नहीं बिक रहे थे। डीएम प्रभु एन सिंह भी कांजी बडा बाले बाबा की स्टॉल पर पहुंचे और सारे कांजी बडा खरीद लिए। इसके बाद स्पीड कलर लैब के पास धार्मिक पुस्तक की बिक्री करते दिव्यांग का वीडियो वायरल हुआ, यहां भी डीएम प्रभु एन सिंह पहुंचे। इसके बाद आगरा कालेज ला फैकल्टी के सामने शिकंजी की ठेल लगाने वाले बाबा का वीडियो वायरल हुआ।
45 हजार रुपये हुए जमा
इनकी मदद करने के लिए धनुष्ठा खुल्लर ने पेटीएम नंबर जारी करते हुए आर्थिक मदद करने की अपील की, उन्होंने टवीट किया है कि 45 हजार रुपये जमा हो गए,इन रुपयोंं को इन सभी को दे दिया गया।
रसोई वाली अम्मा को 10 हजार का लोन
इसके साथ ही सेंट जोंस कालेज के बाहर रसोई वाली अम्मा का वीडियो वायरल हुआ, अम्मा 20 रुपये में खाना देती हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कोई खाना खाने नहीं आ रहा था। अम्मा को 10 हजार रुपये का पीएम स्वनिधि से लोन दिया गया। लोग भी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं, आर्थिक मदद कर रहे हैं।