भगवान टॉकीज के पास होटल के कमरे से पकडा
बीटेक छात्रा कमला नगर की रहने वाली है और मार्बल कारोबारी फतेहपुरसीकरी का रहने वाला है। ये दोनों की अलग अलग समुदाय के हैं। पुलिस ने होटल में छापा मारा, गेट खोलने के लिए कहा तो थोडी देर बाद कमरे का गेट खुला। पुलिस को देख छात्रा और युवक घबडा गए। कमरे की तलाशी भी ली गई। दोनों को पकडकर थाना हरीपर्वत ले आया गया।
हिंदूवादी संगठन भी पहुंचे
लव जिहाद की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन भी पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
परिजनों को बुलाकर भेज दी छात्रा
थाने पर छात्रा के परिजनों को बुलाया गया, उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी दी गर्इ् और इसके बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ घर चली गई। छात्रा जिस कारोबारी युवक के साथ पकडी गई है वह उसके साथ कोचिंग में पढा है और दोनों की मोबाइल पर बातें हुआ करती थी।
Leave a comment