आगरालीक्स.. आगरा में हास्पिटल के बाहर खडे हो रहे वाहनों से भीषण जाम लग रहा है, इससे हाईवे पर एक्सीडेंट हो रहे हैं, कोर्ट द्वारा एसपी यातायात को पत्र लिखकर कोर्ट में आख्या प्रस्तुति करने का आदेश दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपर जिला जल अनिल कुमार द्वितीय ने एसपी यातायात को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि हाईवे पर रेनबो हास्पिटल, सिनर्जी हास्पिटल, पारस हास्पिटल के सामने वाहनों की लाइन लग रही है, इससे हाईवे पर जाम लग रहा है, कई बार इस कारण एक्सीडेंट भी हो रहे हैं। भगवान टाकीज पुल के नीचे अवैध पार्किंग में आटो खडे रहते हैं, टैक्सी खडी रहती हैं, इससे निकलना मुश्किल हो रहा है।
आख्या प्रस्तुत करने के आदेश
अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी वे इस बारे में अवगत करा चुके हैं, इसके बाद भी अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। उन्होंने अव्यवस्थाएं दूर करने के साथ नियम तोडने वालों पर की गई कार्रवाई की आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।