आगरालीक्स.. आनलाइन न्यूज पोर्टल अब सरकार के अधीन होंगे, केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है, आगरा सहित देश दुनिया की अभी तक की खबरें।
सरकार के अधीन होंगे आनलाइन न्यूज पोर्टल
आनलाइन कंटेंट प्रोवाइडरों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन लाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है, केंद्र सरकार ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस मामले की वकालत की थी कि आनलाइन माध्यमों का नियमन टीवी से ज्यादा जरूरी है।
हार से बौखलाए ट्रंप ने रक्षा मंत्री को हटाया
राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह किस्ट्रोफर मिलर की जगह कर दिया है, मिलर आतंकवादी निरोधक केंद्र के निदेशक हैं। रक्षामंत्री एस पर और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच लंबे समय से संबंधों में खटास है।
एक्टिव केस पांच लाख से कम हुए
कोरोना संक्रमण के 44281 नए केस आने के बाद अब तक 86360112 संक्रमित हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 512 की मौत के साथ म्रतक संख्या 127571 हो गई है, इसी अवधि में बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या भी 50326 हुई है, देश में अब तक 8013783 ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 494657 रह गई है।
अमेरिका में टूटे सभी रिकॉर्ड
विश्व में कोरोना संक्रमण मामले में अमेरिका नंबर वन है, पिछले 24 घंटे के दौरान अमेरिका में रिकार्ड 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक 10238240 संक्रमित हो चुके हैं। 239588 की मौत हो चुकी है।
तीसरे चरण का ट्रायल शुरू
दवा कंपनी भारत बायोटेक द्वारा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है। एएमयू के वीसी तारिक मंसूर ने वालेंटियर के रूप में नाम दर्ज कराया है।