आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना बेकाबू होने पर सख्ती, अब दोबारा साप्ताहिक बंदी लागू होगी, रात नौ बजे के बाद बाजार नहीं खुल सकेंगे। 30 नवंबर तक साप्ताहिक बंदी में छूट दी गई है, इसके बाद दोबारा से हर बाजार साप्ताहिक बंदी पर बंद होगा।
आगरा में दीपावली और त्योहार को देखते हुए धनतेरस से कातिर्क पूर्णिमा तक बाजारों में साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी है। यह 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसके बाद दोबारा से आगरा के बाजार साप्ताहिक बंदी पर बंद होने लगेंगे। हर रोज बाजार साप्ताहिक बंदी पर बंद होंगे।
रात नौ बजे तक ही खुलेंगे बाजार
बाजार भी रात नौ बजे तक खुल सकेंगे, देर रात तक बाजार नहीं खुल सकेंगे, इसे लेकर भी सख्ती की जाएगी।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल ने बताया कि उनकी अपर जिलाधिकारी नगर व सिटी मजिस्ट्रेट दोनों से साप्ताहिक बंदी के दिन छुट्टी के लिए वार्तालाप हुई उनहोंने बताया कि साप्ताहिक छुट्टी के दिन बाजार खुलेगे सुबह 9 बजे से रात को 9 बजे तक। कृपया सभी व्यापारियों से निवेदन है कि दुकानों को समय अनुसार बंद कर दे। समय का विशेष ध्यान रखें। 30 नवंबर बाद पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। सभी थाना प्रभारीयो से अनुरोध है कि 30 नवंबर तक साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों को खोलने में शासन के आदेश का पालन करें व्यापारियों को सहयोग करें।
बाजार में मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई
बाजारों में भीड उमड रही है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढता जा रहा है। इसे देखते हुए आगरा में मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती की गई है, अब बाजारों में भी मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती की जाएगी।
आगरा के डीएम भी संक्रमित, कमिश्नर, एसएसपी सहित अधिकारी हो चुके हैं संक्रमित
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह की आरटीपीसीआर की जांच पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेट हैं, उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं। उनसे पहले कमिश्नर अनिल कुमार, उनके परिजन, एसएसपी बबलू कुमार के साथ ही एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ संजय काला सहित एसएन के डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
राज्य मंत्री, आगरा के विधायक हो चुके हैं संक्रमित
आगरा से भाजपा सरकार में राज्यमंत्री, विधायक और उनके परिजन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इन सभी का इलाज चला था, अब सभी ठीक हैं।
आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8611
आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढने लगी है, 22 नवंबर तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 8611 पहुंच गई हैं। जबकि 7914 मरीज ठीक हो चुके हैं, 161 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना के 536 सक्रिय केस हैं।