आगरालीक्स…आपकी शादी को खास बनाएगा ताजमहल. प्री वेडिंग जैसे खूबसूरत लम्हे हो सकेंगे ताज के साथ शूट. बिजनेस मीटिंग, पेंटिंग व आर्ट जैसे काॅम्पटीशन भी होंगे, कार्ययोजना हो रही तैयार.
मेहताब बाग के पास तैयार हो रहा पार्क
आगरा विकास प्राधिकरण आगराइट्स के लिए नई कार्य योजना तैयार कर रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही आगराइट्स अपनी प्री वेडिंग व अन्य खूबसूरत लम्हों को ताज के साये में शूट कर सकेंगे. एडीए द्वारा ताज के पीछे स्थित मेहताब बाग के पास 15 एकड में फैले 11 सीढी पार्क को तैयार किया जा रहा है. यह पार्क खास रहेगा. मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार यहां पर प्री वेडिंग शूट के अलावा चाय और काफी के साथ बिजनेस मीटिंग भी प्लान हो सकेगी. यही नहीं इसके अलावा पेंटिंग जैसे कई सारे काॅम्पटीशन भी हो सकेंगे.
प्री वेडिंग शूट की डिमांड
आजकल न्यू कपल में शादी से पहले प्री वेडिंग शूट की खासी डिमांड है. आजकल का यूथ अपनी शादी को हर तरह से खास बनाना चाहता है और इसके लिए वह हिल स्टेशन या अन्य खूबसूरत जगहों पर भी जाते हैं. आगराइट्स के अलावा देश के यूथ की डिमांड है कि वह ताजमहल के साये में अपना प्री वेडिंग शूट करके अपनी शादी को खास बनाएं, ऐसे में आगरा विकास प्राधिकरण उनकी इस इच्छा को आसानी से पूरी करने की योजना तैयार कर रहा है.