आगरालीक्स….जिला अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) तैयार. हार्ट के मरीजों को मिल सकेगी सुविधा.
जांचें भी हो सकेंगी
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सतीश वर्मा और चिकित्साधीक्षक डॉ. सीपी वर्मा ने बताया शासन और स्वास्थ्य विभाग से आदेश आए थे जिला अस्पताल में चार पलंग की कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) बनाई जानी है. इसके लिए लाखों रुपये का बजट भी आया था. आदेश के बाद केयर यूनिट का काम शुरू कर दिया गया था। वह बनकर तैयार हो गई. उसका कल सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने उद्घाटन भी किया. इस यूनिट में चार पलंग के अलावा वेंटीलेटर, मॉनीटर, पीएमटी मशीन, अलट्रासाउण्ट मशीन लगाया गया है. यहां हार्ट के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसमें जांच करने के भी साधन है. अल्ट्रासाउण्ड मशीन से मरीज को तत्काल अल्ट्रासाउण्ड होगा. पहले सुविधा न होने पर मरीजों को एसएन अस्पताल भेजा था, लेकिन अब सुविधा पूरी होने पर मरीज का यहां पर इलाज होगा. उसे एसएन अस्पताल नहीं भेजा जाएगा.