आगरालीक्स…पराक्रमी एवं प्रखर राष्ट्रभक्त थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस. एनसीसी कैडेट्स ने अपने—अपने विचारों से किया याद.
नेताजी को किया नमन
आगरा कॉलेज, आगरा की एनसीसी आर्मी विंग एवं एनएसएस इकाई द्वारा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें “महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को इस देश का महानायक एवं प्रखर राष्ट्रवादी बताते हुए उन्हें नमन किया. इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, एनसीसी आर्मी विंग के ले. अमित अग्रवाल एवं एनएसएस के समन्वयक डॉ पीयूष चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस साहसी, पराक्रमी एवं प्रखर राष्ट्रभक्त थे. उन्होंने अपने सूझ-बूझ से कम उम्र में ही ब्रिटिश सरकार के दांत खट्टे कर दिए और उनको विवश कर दिया कि वे भारत को छोड़ें.

भाषण प्रतियोगिता हुई
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में कैडेट प्रिया, नंदनी, कीर्ति तथा छात्र वर्ग में रितेश परिहार, सूरज कुशवाहा एवं अरविंद चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम का संचालन कैडेट आराध्या चौधरी ने किया तथा अतिथियों का स्वागत कैडेट प्रिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सार्जेंट तनिष्का माथुर ने किया. निर्णायक मंडल में सार्जेंट सुरभि राजपूत, सार्जेंट अनन्या श्रीवास्तव एवं सार्जेंट धीरज सोलंकी ने प्रतिभागियों के विचारों को सुनकर निर्णय सुनाया.इस अवसर पर अंडर ऑफिसर विश्वजीत सिकरवार, प्रियांशु, हिमांशु, दीप्ति, प्रियंका अग्रवाल आदि कैडेट्स अपने विचार व्यक्त किए.