Tuesday , 11 March 2025
Home एजुकेशन Agra College’s annual ceremony Ashayein-2021 concludes#agranews
एजुकेशनटॉप न्यूज़

Agra College’s annual ceremony Ashayein-2021 concludes#agranews

आगरालीक्स…आगरा काॅलेज में हुआ आशाएं-2021, कुलपति बोले-छा़त्रों के चहुमुखी विकास के लिए सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां भी जरूरी…

डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित कर पुरस्कृत किया

आगरा कॉलेज, आगरा के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि समिति के अंतर्गत आयोजित वार्षिक समारोह आशाएं-2021 का आज रंगारंग समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित कर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने कहा कि विद्यार्थी का यदि चहुमुखी विकास करना है तो उसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठता सिद्ध करनी होगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा कॉलेज आगामी 2 वर्षों में अपनी स्थापना के 200 वर्ष पूरे करेगा, यह विश्वविद्यालय के लिए सम्मान का विषय है कि इतना पुराना कॉलेज विश्वविद्यालय का अंग है.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफ़ेसर अशोक मित्तल एवं प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ क्षमा चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी. डा अमित अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया तथा डॉ विश्वकांत ने आभार व्यक्त किया. डॉ मीरा शर्मा, डॉ हेमलता श्रीवास्तव, डॉ अमरनाथ डॉ पूनम चंद ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन डॉ नीरज शर्मा एवं डा शादां जाफरी ने किया.

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विधाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच पर प्रस्तुत की गईं. समारोह में अमरनाथ, डॉ संध्या अल्पना ओझा, डॉ अनुराधा नेगी, डॉ निधि शर्मा, डा सुनीता यादव, डा दीपाली सिंह, दिनेश कुमार सिंह, डा नीरा शर्मा, डा आंश्वना सक्सेना अर्चना यादव, डां सोनल सिंह ने सहयोग प्रदान किया. इस अवसर पर डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार रावत, डॉ उमेश चंद्रा डॉ, भूपेंद्र कुमार सिंह, डॉ रचना सिंह, डॉ बीके चिकारा, डॉ आनंद पांडे, डॉ केडी मिश्रा, डॉ मनोज शर्मा, डॉ विनोद कुमार, अंशु चौहान, डॉ पीयूष चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Holi 2025: Know the auspicious time of Holika Dahan. You can burn Holika at this time in the night…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन का शुभ समय जानिए. रात को इतने बजे कर सकते...

एजुकेशन

Photo News: At the annual function of Bachpan School in Agra, the charming style of the children mesmerized everyone…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बचपन स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के मनमोहक अंदाज ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Free consultation and checkup for women was provided at Aakash Healthcare Multispeciality Hospital…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आकाश हैल्थेकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर महिलाओं का निशुल्क परामर्श और...

एजुकेशन

Agra News: 50 thousand people took oath for dowry free and drug free India in the university…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के विवि में 50 हजार लोगों ने दहेज मुक्त और नशा...

error: Content is protected !!