नईदिल्लीलीक्स…उत्तराखंड के चमौली के गांव रैणी में एक बार फिर भगदड़ का माहौल बन गया है। अचानक ऊपर की तरफ से फिर पानी बढ़ रहा है।
अलर्ट जारी किया
अलर्ट जारी कर काम रोक दिया गया है। साथ ही लोगों को मौके से हटने को कहा गया है। लोगों को बैराज का पानी बढ़ने पर ऊपर की तरफ जाने को कहा गया है। इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य में लगाए गए सभी क्रेन भी ऊपर की ओर आ गई हैं।
ग्लेशियर फटने से हुई थी तबाही
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों चमौली जिले में ग्लेशियर फटने से बाढ़ का पानी नदियों में आ गया था, जिससे दो विद्युत परियोजनाएं पूरी तरह से ठप हो गई थी और तमाम पुल और रास्ते बह गए थे। तपोवन विद्युत परियोजना में अभी भी 35 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने जाने का कार्य चल रहा था। अब तक 32 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 170 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है।