आगरालीक्स…आगरा में सेना भर्ती का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा…भर्ती स्थल से कुछ ही दूरी पर बनाए जा रहे थे अभ्यर्थियों के फर्जी कागजात… 15 युवक गिरफ्तार…देखें पूरी खबर
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही है आर्मी की रैली भर्ती परीक्षा
आगरा में आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही आर्मी की रैली भर्ती परीक्षा में फर्जी कागजात बनवाकर भर्ती होने आए 10 अभ्यर्थियों और फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 5 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि 10—12 लड़के जिनकी बोलचाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जानी जा रही है तथा फर्जी कागजों के आधार पर जनपद कासगंज के समय में भर्ती देखने के लिए आए हैं तथा उनमें से कुछ लड़कों द्वारा फिजीकल दिया गया है. कुछ लड़के फिजीकल में फेल हो गए हैं तो कुछ पास हो गए हैं. जो लड़के फेल हो गए हैं वो हाइवे के दूसरी तरफ खड़े हैं. इस पर पुलिस ने एक बार में ही दबिश देकर 10 अभियुक्तों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवेदन क्रमांक प्रमाण पत्र व अन्य कागजात बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके अलावा सम्राट होटल के पास से 5 और शातिर युवकों को अरेस्ट किया है जो कि एक मकान में फर्जी कोविड 19 की जांच व अन्य कागजात फर्जी तरीके से बना रहे थे.
पकड़े गए अभ्यर्थियों के नाम
लवकुश चौधरी पुत्र प्रहलाद निवासी अनूप शहर जनपद बुलंदशहर
कुलदीप तेवतिया पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बीरपुरा गौतमबुद्ध नगर
प्रदीप कुमार पुत्र चुन्नूलाल निवासी हापुड़
सनी पुत्र आनंद निवासी हापुड़
गौरव पुत्र राजकुमार निवासी हापुड़
विनीत पुत्र यशपाल सिंह निवासी हापुड़
रोहित कुमार पुत्र गंगादास निवासी बुलंदशहर
सचिन कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी सेहल हापुड़
हितेश कुमार पुत्र शिव अवतार निवासी बुलंदशहर
जय प्रकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी बीबी नगर बुलंदशहर
फर्जी कागजात बनाने वाले अभियुक्तगण
शिव कुमार पुत्र रत्नेश निवासी जाजपुर बंसारा थाना मोहम्मदाबाद, फर्रूखाबाद
सोनू खान पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम अरसैना थाना सिकंदरा आगरा
नवीन पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम अरसैना थाना सिकंदरा आगरा
फिरोज पुत्र अशोक निवासी ग्राम अरसैना थाना सिकंदरा आगरा
मुनीर पुत्र शब्बीर अहमद निवासी ग्राम अरसैना थाना सिकंदरा आगरा
खुद को फर्जी तरीके से बनाया कासगंज निवासी
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बताया कि हमारे जनपद की भर्ती न होने के कारण हम सभी यह आधार कार्ड तथा यह सभी दस्तावेज फर्जी पतों के बनवाकर कासगंज जनपद के नाम से आर्मी की भर्ती देखने के लिए आए थे तथा हम सभी ने इन्हीं कागजातों के आधार पर भर्ती में प्रवेश कर फिजीकल में सम्मिलित हुए हैं तथा कुछ लड़कों द्वारा फिजीकल पूर्ण कर लिया है. गिरफ्तार जयप्रकाश ने बताया कि मेरा फिजीकल नहीं हुआ है तथा मैंने इन्हीं कागजातों के आधार पर अंदर प्रवेश किया तथा कुलदीप तेवतिया ने बताया कि मेरा फिजीकल 16 फरवरी को कर दिया गया.
फर्जी तरीके से तैयार कर रहे थे कोविड 19 रिपोर्ट
पुलिस टीम ने फर्जी कागजातों के संबंध में जानकारी की गई तो आरोपियों ने बताया कि सम्राट अस्पताल के पास बने एक मकान के पास कुछ व्यक्ति आर्मी में भर्ती होने आए अभ्यर्थियों को लैपटॉप व प्रिंटर के माध्यम से फर्जी व कूटरचित कोविड.19 की जांच तैयार कर रहे हैं. पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई और यहां से पांच व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, कोविड 19 की जांच रिपोर्ट, दो लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर, दो एडैप्टर आदि सामान बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में इन सभी ने बताया कि कोविड 19 की किसी आरीजनल रिपोर्ट को स्कैन कर नाम व पता बदल देते हैं और भर्ती में आए अभ्यर्थियों को आरीजनल जैसा बनाकर देते हैं. इसके लिए हम लोग अधिक पैसा वसूल रहे थे.