आगरालीक्स…दोपहर में तेज धूप, शाम को हवाएं और सुबह—रात को हल्की सर्दी…ये मौसम के परिवर्तन का है समय..डॉक्टर्स बोले—अभी एकदम गर्म कपड़े पहनना न छोड़ें. लापरवाही पड़ सकती है भारी.

प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा
मौसम में इस समय परिवर्तन का समय चल रहा है. दिन में गर्माहट बढ़ रही है तो वहीं सुबह और रात को हल्की सर्दी बरकरार है. दिन में धूप इतनी तेज है कि थोड़ी देर तक धूप में खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. सोमवार को आगरा प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. सोमवार को दिन का तापमान जहां 30 डिग्री तक नजर आया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 14.7 दर्ज किया गया.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
आगरा के चिकित्सक डॉ. हिमांशु यादव के अनुसार ये मौसम के परिवर्तन का समय है. अगर इस मौसम में लापरवाही बरती तो ये आपके लिए भारी पड़ सकती है और आप मौसम की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है.
- डॉक्टर के अनुसार बच्चों को इस समय सुबह और शाम को गर्म कपड़े जरूर पहनाएं.
- दिन के समय में भी एक ऊनी कपड़ा जरूर बच्चों और बुजुर्गों को पहनना चाहिए.
- ठंडा पानी पीने से अभी पूरी तरह से बचें..ऐसा करना किसी के लिए भी हानिकारक हो सकता है.
- बच्चों को धूप में खेलने न दें. उन्हें कमरों और घरों में ही रहने दें जिससे एकदम गर्माहट उनको न लगे.
- पानी जितना हो सकें, उतरा पीयें.
- सुबह घूमने जाते समय भी गर्म कपड़े पहनकर जाएं.