आगरालीक्स…स्कूल खुलते ही फिरोजाबाद में फैलने लगा कोरोना संक्रमण. काफी संख्या में टीचर्स मिल रहे संक्रमित. आगरा के स्कूलों में कोरोना की जांच.
फिरोजाबाद में दो दिन में 26 मिले संक्रमित
आगरा से सटे जिला फिरोजाबाद में दो दिन के अंदर 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या टीचर्स की है. स्वास्थ्य विभाग यहां के स्कूलों में लगातार कोरोना की रेंडम जांच कराई जा रही है.. ये टेस्टिंग इसलिए भी तेजी से कराई जा रही है क्योंकि 1 मार्च से कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि टीचर्स के संक्रमित मिलने के कारण अभिभावकों की टेंशन एक बार फिर बढ़ने लगी है.
आगरा में भी टेस्टिंग
इधर आगरा में भी स्कूलों में टेस्टिंग की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी पांडेय का कहना है कि टेस्टिंग लगातार जारी है. इनमें स्कूल भी शामिल हैं. सभी की टेस्टिंग कराई जाएगी.
आगरा में एक सप्ताह में 8 एक्टिव केस बढ़े
इधर आगरा में भी कोरोना की रफ्तार थोड़ी तेज हो गई है. पिछले बुधवार को जहां आगरा में 10 एक्टिव केस थे वहीं 24 फरवरी को इनकी संख्या बढ़कर 18 हो गई. 24 फरवरी को 4 नये संक्रमित मिले जबकि एक मरीज ही डिस्चार्ज हुआ.
यूपी में जारी किया जा चुका है अलर्ट
कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शासन स्तर से हर जिले में कोरोना की गाइडलाइन फॉलो कराने और लोगों को अभी भी एहतियात बरतने के लिए अधिकारियों से कहा गया है. आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के एक बार फिर मामले बढ़ सकते हैं. शासन की यह आशंका थोड़ी बहुत सच भी होती दिखाई दे रही है.