दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने एत्मादपुर के नगला केहरी के पास ईंट से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे पप्पू को घेर लिया। मारपीट कर बदमाशों ने पप्पे से ट्रेक्टर लूट लिया और एक बदमाश ट्रेक्टर लेकर जाने लगा, उसके चार साथी बाइक पर पीछे चल रहे थे। पप्पू की सूचना पर गांव भागूपुर के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस के साथ मुठभेड हुई, बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस के हाबी होने पर चार बदमाश भाग खडे हुए, जबकि भागलपुर निवासी बदमाश विजयपाल जाटव को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस विजय पाल जाटव को थाना एत्मादपुर ले आई, उसकी पैरवी में गांव के लोग थाने पहुंच गए।
पानी तक नहीं दिया और हो गर्इ् मौत
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विजय पाल की थाने में बेरहमी से पिटाई की, वह पानी मांगता रहा, लेकिन पानी नहीं दिया। इसी बीच उसकी मौत हो गई, पुलिस कर्मी विजयपाल के शव को जीप में डालकर ले जाने लगे तो थाने के बाहर खडे लोगों ने हंगामा कर दिया। विजय पाल को अस्पताल में म्रत घोषित करने के बाद पुलिस उसे थाने ले आई, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
थाने पहुंचे अधिकारी और नेता
गुरुवार सुबह बसपा विधायक धर्मपाल थाना एत्मादपुर पहुंच गए, इसके साथ ही आला पुलिस अधिकारी भी थाने में पहुंच गए हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
Leave a comment