आगरालीक्स…आगरा के एसएन हॉस्पिटल परिसर में खड़ी बाइकों पर रहती थी निगाहें. मौका मिलते ही कर देते थे पार. पुलिस ने दो बदमाश दबोचे. चोरी की 6 बाइकें भी की बरामद..
इमरजेंसी चौराहा से किया अरेस्ट
थाना एमएम गेट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को मंगलवार को अरेस्ट किया है. पुलिस को सूचना मिली कि टीवी कट से आगे और इमरजेंसी चौराहा से पहले दो बाइक चोर खड़े हैं. इस पर पुलिस ने एकबारगी में ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक और दो देशी तमंचा मय कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाशों के पास से 5 चोरी की और बाइकें बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाशों के नाम छोटू उर्फ माघवेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी 198 दशरथ कुंज वेस्ट अर्जुन नगर थाना शाहगंज और दीपक बंसल पुत्र नत्थीलाल निवासी अर्जुन नगर थाना शाहगंज हैं. पुलिस के अनुसार दोनों युवक शातिर बदमाश हैं और एसएन अस्पताल में काम से आने वाले लोगों या तीमारदारों की बाइकों पर निगाह रखते थे और मौका पाकर ही इन्हें पार कर देते थे. इनके खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.