आगरालीक्स…आगरा में मां—बेटी के मर्डर का खुलासा…किसी भी कीमत पर युवती को अपना बनाना चाहता था 20 साल का छात्र….युवती ने नहीं मानी बात तो खौफनाक बना एकतरफा प्यार…ऐसे की हत्या.
चाकुओं से गोदकर की थी हत्या
आगरा के थाना बाह अंतर्गत् कस्बा जरार में रविवार—सोमवार रात को हुई मां—बेटी के मर्डर का आरोपी युवक पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में दबोच लिया. आगरा के बाह के जरार में रविवार देर रात 11 वीं की छात्रा कामिनी, उसकी मां शारदा देवी की चाकुओं से ताबडतोड प्रहार किया। उन्हें बचाने के लिए शारदा देवी के बेटे राहुल की पत्नी रेखा उन्हें बचाने आई तो उस पर भी प्रहार किया। कामिनी और शारदा देवी की मौत हो गई। इस मामले में बाह निवासी गोविंद पुत्र रामनरेश ने हत्या की थी, गोविंद एसआरकेपी डिग्री कालेज, बाह में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। वह कामिनी से एकतरफा प्यार करता था। पुलिस ने बाह के बटेश्वर में मुठभेड में हत्यारोपी गोविंद को पकड लिया, उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस जांच में सामने आया था कि गोविंद ने पहले शारदा पर चाकुओं से प्रहार किया। इसके बाद कामिनी की गर्दन और बाजू पर प्रहार किया। लहूलुहान कामिनी दरवाजे की तरफ भागी और घर से 20 कदम की दूरी पर गिर गई। चीख पुकार सुनकर भाभी राखी आ गई, उन पर भी प्रहार किया। हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद छत से खाली प्लाट में कूदकर भाग गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार मां—बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गोविंद बीएसी का छ़ात्र है और वह मृतका युवती से एकतरफा प्यार करता था. पुलिस के अनुसार वह युवती से बात करता था. एक या दो बार युवती ने भी उससे बात कर ली. उसके बात करने पर वह समझने लगा कि युवती भी उससे प्यार करने लगी है. इस पर उसने अपने प्यार का इजहार युवती से किया जिस पर युवती गुस्सा हो गई और उसने गोविंद से बात करना छोड़ दिया. युवक ने कई बार युवती से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन युवती ने उसे इग्नोर कर दिया. करीब एक साल तक युवती ने गोविंद से बात नहीं की. इधर गोविंद युवती के बात न करने और उससे प्यार न करने से गुस्सा हो गया. वह किसी भी कीमत पर युवती को अपना बनाना चाहता था. जब युवती ने उसकी एक बात भी नहीं मानी तो उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.
पुलिस के अनुसार गोविंद रविवार—सोमवार रात को चाकू लेकर छत के रास्ते युवती के घर में घुसा. यहां युवती की मां ने उसे देख लिया और हल्ला मचाने की कोशिश की लेकिन तभी गोविंद ने चाकू से युवती की मां पर हमला कर दिया. इधर बेटी की भी आंख खुल गई और वह अपनी मां को बचाने आई लेकिन गोविंद ने चाकू से उस पर भी प्रहार करना शुरू कर दिया. कई प्रहार करने के पर दोनों मां—बेटी बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. तभी शोर पर मृतका की भाभी भी वहां पहुंच गई लेकिन गोविंद ने उस पर भी चाकू से प्रहार कर दिया और फिर गली में होकर भाग गया. लेकिन तब तक गली में लोग भी जाग गए और उन्होंने गोविंद को भागते हुए देख लिया. गिरफ्तारी के डर से गोविंद ने खून से सने अपने कपड़े और चाकू खांद चौराहे के पास झाड़ियों में फेंक दिए और बटेश्वर के जंगलों में जाकर छिप गया.