आगरालीक्स.. आगरा मेट्रो के 500 मीटर तक निर्माण करने पर मेट्रो सेस देना होगा, यह विकास शुल्क का 10 फीसद होगा।
आगरा में मंगलवार को एडीए बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में Agra Metro SEs मेट्रो सेस का प्रस्ताव पास कर दिया गया।
10 फीसद होगा मेट्रो सेस
आगरा मेट्रो के दो कॉरिडोर Agra Metro Corridor बनाए जा रहे हैं। ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दो मेट्रो कॉरिडोर तैयार किए जा रहे हैं। इन दोनों मेट्रो कॉरिडोर के 500 मीटर के एरिया में निर्माण कार्य करने पर विकास शुल्क का 10 फीसद सेस देना होगा।
ये प्रस्ताव भी हुए पास
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए रहनकलां में मेट्रो रेल कारपोरेशन की कास्टिंग यार्ड के लिए किराए पर दी जाने वाली जमीन और एडीए हाइटस के खाली फ्लैट को किराए पर दिए जाने के प्रस्ताव भी पास कर दिए गए।
एडीए की जगह नगर निगम के स्मार्ट सिटी सेंटर में हुई बैठक
एडीए बोर्ड की पहली बार बैठक नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी सेंटर में हुई,एक के बाद एक दो बैठक होने के चलते स्मार्ट सिटी सेंटर में बैठक रखी गई।