आरके पुरम (ताजनगरी) निवासी डा. एसके चंद्रा लेप्रोस्कॉपिक सर्जन हैं। उनका घर में ही चंद्रा हास्पिटल है। 20 अक्टूबर को वह घर की छत पर खड़े थे। उनके घर के पास स्थित एक नर्सिंग होम का कर्मचारी रवि घर के बाहर कूड़ा डाल रहा था। डाक्टर ने कर्मचारी से कूड़ा कहीं और डालने के लिए बोल दिया। आरोप है कि कर्मचारी ने उनसे अभद्रता कर दी। इसके बाद किसी से फोन पर बात करने लगा, जिस पर सपा नेता पप्पू यादव, उनका भाई जितेंद्र और एक चौहान नाम का व्यक्ति पहुंच गया।
आरोप है कि उन लोगों ने उनसे अभद्रता की। उनका एक हाथ पकड़कर मरोड़ दिया, जिससे उसमें फ्रेक्चर हो गया। शोर सुनकर उनकी पत्नी डा. संजना, नौकरानी और ड्राइवर आए तो उनसे भी अभद्र व्यवहार किया। जातिसूचक शब्द बोलने के बाद धमकी देते हुए चले गए।
एसके चंद्रा का कहना है कि पप्पू यादव सपा नेता हैं। वह एक मंत्री का करीबी भी है। इंस्पेक्टर ताजगंज का कहना है कि मारपीट, गालीगलौज, धमकी सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता पप्पू यादव का कहना है कि डाक्टर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मारपीट कर रहे थे। उन्होंने बीचबचाव कराया था। उन्होंने मारपीट नहीं की है। आरोप गलत है।
Leave a comment